नागौर । (श्याम माथुर वरिष्ठ संवाददाता ) राशन डीलरों की प्रदेशव्यापी हड़ताल चल रही है। डीलर मानदेय देने सहित अन्य मांगों को लेकर एक अगस्त से आंदोलनरत हैं। अब उन्होंने अपने आंदोलन को तेज करने का निर्णय किया है प्रदेश में राशन डीलर की हड़ताल के चलते राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को गेहूं नहीं मिल पा रहा है। राशन डीलरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी।.राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति के बैनर तले नागौर जिले भर के राशन डीलर अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर है। तीस हजार रुपए मानदेय, 2 प्रतिशत छीजत देने, बुजुर्गों और दिव्यांगों को डोर टू डोर राशन देने की योजना को बंद करने, 8 महीने से बकाया कमीशन देने सहित अन्य मांगों को लेकर नागौर के राशन डीलर हड़ताल पर हैं।यह राशन डीलर लंबे समय से अपनी मांगों को सरकार से पूरा करवाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को लेकर अब तक कोई सुनवाई नहीं की है। वहीं 1 अगस्त से हड़ताल पर होने के बावजूद अभी तक सरकार की ओर से वार्ता के लिए भी कोई न्योता नहीं आया है।