जयपुर। आज जयपुर में राजस्थान राज्य कर सेवा संघ वाणिज्यिक कर विभाग अध्यक्ष पद के चुनाव सम्पन्न हुए। इन चुनावों में रामेश्वर प्रसाद बैरवा अध्यक्ष पद पर विजयी हुए।
राजस्थान राज्य कर सेवा संघ जयपुर के आज राजधानी जयपुर के एक सितारा होटल में आयोजित प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष पद पर रामेश्वर प्रसाद बैरवा विशेष आयुक्त, जयपुर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए। अधिवेशन के आरंभ में संघठन की वार्षिक गतिविधियों पर चर्चा के बाद नए अध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ हुई।
उक्त निर्वाचन में पहली बार राजस्थान राज्य कर सेवा संघ के 579 अधिकारियों ने अपने मतदान का प्रयोग किया। इसमें अखेदान चारण को 283 मत और आरपी बैरवा को 295 वोट मिले । आरपी बैरवा 12 वोटों से विजयी घोषित किया गया। आर पी बैरवा प्रदेश के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित हुए।
नवनिर्वाचित आरसीटीएस अध्यक्ष आर पी बैरवा ने शपथ ग्रहण के पश्चात अपने विजयी संबोधन में सेवा संघ के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। एवं निर्वाचन पूर्व किए गए सभी वादों को पूर्ण करने का दृढ़ निश्चय जाहिर किया ।बैरवा को प्रदेश भर से बधाई दी जा रही है।