गुड़गांव ।अखिल भारतीय बैरवा महासभा (रजि.) S-277/SC के प्रांतीय अखिल भारतीय बैरवा महासभा के चुनाव 15 अक्टूबर2023 को राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित बैरवा राष्ट्रीय महामंत्री मुन्शी लाल कुंडारा राष्ट्रीय प्रचार प्रसार हनुमान बैरवा (ओलवाडा) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोमाराम के नेतृत्व में संपन्न हुए। अम्बेडकर भवन गुरुग्राम में हुए चुनाव में महासभा के मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया । जिसमें हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पद पर राधेश्याम गोमा बैरवा पुत्र कन्हैया लाल बैरवा (पूर्व प्रधान गंगापुर सिटी) निर्वाचित हुए।
हरियाणा प्रदेश महामंत्री कुंजी लाल बैरवा (बरनाला), जिला अध्यक्ष (गुरुग्राम) कैलाश चंद बैरवा जिला महामंत्री सुखदेव बैरवा विजय हुए । हरियाणा प्रदेश के सम्पूर्ण बैरवा बंधुओं ने चुनावी महोत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राधेश्याम गोमा ने हरियाणा के सभी बैरवा समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह समाज हित में संघर्ष करते रहेंगे और समाज के मुद्दों को सरकार के सामने उठाते रहेंगे।