जनसुनवाई के बाद जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सिरोही। (तुषार पुरोहित) राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को
सर्किट हाउस में जनसुनवाई की उसके बाद जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात की और कुशलक्षेम पूछकर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व सेवाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर विभिन्न समस्याएं लेकर आए परिवादियों को पास बैठाकर उनकी बात को सुना और मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन पर बात कर इन परिवादियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारे सुशासन में संचालित इन योजनाओं का हर व्यक्ति को सुलभ हो इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।उन्होंने जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आए लोगों को भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के स्तर पर हर व्यक्ति को राहत प्रदान करने के प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। अधिकारियों से नियमित फीडबैक लिया जाता है और वीसी एवं बैठकों के माध्यम से समय समय पर संबंधित विभागों से चर्चा कर जनराहत के आयाम स्थापित किये जा रहे है।
देवासी ने निरक्षण के दौरान अस्पताल के पीएमओ डॉ वीरेंद्र महात्मा से जननी सुरक्षा योजना, नि:शुल्क दवा वितरण योजना, डेंगू व मलेरिया की स्थिति और चिकित्सा विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।देवासी ने इनडोर व आउटडोर,मेल वार्ड,चिकित्सक कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया। देवासी ने डॉक्टर वीरेंद्र महात्मा को सफाई व्यवस्था एवं अन्य संसाधनों को देखने की आवश्यकता है, ताकि चिकित्सा व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो सके और मरीजों को बेहतर सुविधाएं व सेवाएं मिल सके।