- युवाओं को नए जमाने की तकनीक से नौकरी पाने में मिलेगी मदद
- अकादमी, उद्योग विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन की सुविधा प्रदान करेगी
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मुंबई। केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने शुक्रवार को ‘रिलायंस फाउंडेशन स्किलिंग अकादमी’ का शुभारंभ किया। यह अकादमी युवाओं को भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार करेगी और उन्हें कौशल, पुनर्कौशल और उन्नत कौशल विकास में मार्गदर्शन प्रदान करेगी। अकादमी की शुरुआत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से आयोजित सम्मेलन में की गई।
‘भविष्य की नौकरियों के लिए युवाओं को सशक्त बनाना’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में इस प्लेटफॉर्म का शुभारंभ हुआ। यह सम्मेलन रिलायंस फाउंडेशन द्वारा एनएसडीसी के सहयोग से आयोजित किया गया था। लॉन्च के मौके पर जयंत चौधरी ने कहा, “भारत का युवा आज अपार अवसरों के मोड़ पर खड़ा है और रिलायंस फाउंडेशन तथा एनएसडीसी के बीच यह सहयोग उन्हें भविष्य की नौकरियों के लिए सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।”
रिलायंस फाउंडेशन के सीईओ जगन्नाथ कुमार ने बताया कि यह अकादमी युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने और भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। इस अकादमी का उद्देश्य अगले एक साल में 6 लाख युवाओं को सशक्त बनाना है। एआईसीटीई के सहयोग से इसके पाठ्यक्रम देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध होंगे।