राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया राजकीय कन्या महाविद्यालय का उदघाटन

0
64
- Advertisement -

नोहर(हनुमानगढ़)-(राकेश धामू वरिष्ठ संवाददाता)
हनुमानगढ़ जिले के नोहर में करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सेठ गौरीशंकर बिहाणी राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया। राज्यपाल कलराज मिश्र चार्टर प्लेन से हरियाणा के सिरसा पहुंचे उसके बाद सड़क मार्ग से उप तहसील फेफाना होते हुए नोहर पहुंचे। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, स्थानीय विधायक अमित चाचाण सहित बिहानी परिवार के सदस्य मौजूद रहें।

कार्यक्रम को लेकर हर वर्ग में उत्साह नजर आया। वहीं हर किसी ने दानदाता बिहाणी परिवार की जमकर सराहना की। बिहाणी परिवार की ओर से शिक्षा,चिकित्सा,सड़क,परिवहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में नोहर में अनेकों विकास कार्य करवाए गए हैं। इसी कड़ी में करीब 6 करोड़ रुपए के लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय का अत्याधुनिक भवन निर्माण करवाया गया है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों में बसे बिहानी परिवार के सदस्य भी पहुंचे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here