राजेन्द्र नगर प्रवेशद्वार और सफाई घर का लोकार्पण

0
- Advertisement -

कॉलोनी व शहर के विकास में आमजन करे सहयोग – सांवरमल वर्मा

संभागीय आयुक्त वर्मा ने किया उद्घाटचार कॉलोनी वासियों का किया सम्मान

भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा जती वरिष्ठ संवाददाता) समृद्व भारत अभियान एवं डॉ. विनोद गुप्ता हॉस्पिटल की ओर से राजेन्द्र नगर को स्वच्छ, सुन्दर, हरित एवं आदर्श बनाने के लिए आदर्श कॉलोनी राजेन्द्र नगर प्रवेशद्वार तथा सफाई घर का लोकार्पण संभागीय आयुक्त डॉ. सावंरमल वर्मा ने किया। समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। जबकि डॉ.विनोद गुप्ता हॉस्पिटल के संचालक डॉ.विनोद गुप्ता, डॉ. रिऋु गुप्ता विशिष्ठ अतिथि रहे।

संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि आदर्श कॉलोनी राजेन्द्र नगर की तरह शहर की अन्य कॉलोनियों के निवासी भी कॉलोनी के विकास में सहयोग करें, तो निश्चित ही कॉलोनी व शहर का तेजी से विकास होगा और कॉलोनी स्वच्छ, हरित व विकसित बन जाऐंगी। उन्होने कहा कि राजेन्द्र नगर कॉलोनी के निवासियों ने समस्याओं से अवगत कराया है, उक्त समस्याओं का नगर निगम के सहयोग से समाधान कराया जाऐंगा। उन्होने कॉलोनी निवासियों से आग्रह किया कि कॉलोनी को स्वच्छ, सुन्दर, हरित एवं आदर्श बनाने के कार्य में निरन्तर प्रशासन का सहयोग करे। उन्होने कहा कि निदेशक सीताराम गुप्ता एवं उनकी टीम सहित डॉ.विनोद गुप्ता ने आदर्श कॉलोनी राजेन्द्र नगर में प्रवेशद्वार एवं सफाई घर का जो कार्य कराया, जो कार्य सराहनीय कदम है। इससे आमजन में जागरूकता आऐगी और शहर स्वच्छ रहेगा।

प्रयास यह किया गया है कि प्रत्येक आवास के सामने 3-3 पौधे लगाए गए है जिनके संरक्षण की जिम्मेदारी आवास के मालिक को दी गयी है। उन्होने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार की तर्ज पर आदर्श कॉलोनी राजेन्द्र नगर में दो तथा रनजीत नगर में एक सफाई घर लगाए गए। इन सफाई घरों से नगर निगम के सफाईकर्मी आसानी से कचरें को वाहन में अपलोड कर सकते है तथा गन्दगी फैली नजर नही आए। क्यूंकि सफाई घर चारों तरफ से लोहे की जाली से कवर्ड है।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त वर्मा ने प्रवेशद्वार एवं सफाई घर का लोकार्पण करने से पहले कॉलोनी के विकास में उल्लेखनीय सहयोग देने पर डॉ. विनोद गुप्ता, पयावरण विद बच्चू सिंह वर्मा, पार्षद प्रेमपाल सिंह, सतीश मित्तल का माल्यार्पण कर शॉल ओढाकर एवं प्रतिक चिन्ह भेट कर सम्मान किया। संभागीय आयुक्त को राजेंद्र नगर विकास समिति द्वारा एक मांग पत्र भी प्रस्तुत किया गया जिसमे वर्षा जल की निकासी एवं खाली पड़े प्लॉटों की सफाई करा कर प्लौट मालिकों के निर्माण करने के नोटिस जारी करने की मांग की है !

शुभारंभ के अवसर पर कुम्हेर सीडीपीओ महेन्द्र अवस्थी, नारायण सिंह नरुका, लक्ष्मी नारायण, नरेन्द्र गुप्ता, विष्णु मित्तल, डॉ.सतीश कुमार पालीवाल, डॉ.पदमेश शर्मा, डॉ.अनिल गुप्ता, डॉ.आर.डी.गोयल, सुनीता शर्मा, सीमा रानी, आकाश सक्सैना, पुष्पेन्द्र कटैला, मनीश गुप्ता, गिरधारी गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता, सुभाषचन्द सिंघल, के.पी.शर्मा, डॉ.अंकुर गुप्ता, लक्ष्मण पाठक सहित कॉलोनी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here