राजेंद्र मीणा ने महुआ से भरा नामांकन, रैली में उमड़ा जनसैलाब

0
- Advertisement -

दौसा। महुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र मीणा ने आज नामांकन फॉर्म भरा । राजेंद्र मीणा की नामांकन में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। जनसभा नामांकन रैली में डॉक्टर किरोडी लाल मीणा दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी सहित कई नेता पहुंचे। इस दौरान राजेंद्र मीणा का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। कई स्थानों पर फूलों की बरसात की गई ।

कार्यकर्ता भाजपा जय जयकार के नारे लगाते हुए चल रहे थे ।संबोधित करते हुए डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने राजेंद्र मीणा को मत एवं समर्थन देने की अपील की। राजेंद्र मीणा ने लोगों से अपील की कि वह पिछले 10 साल से लगातार इलाके की सेवा कर रहे हैं लेकिन एक बार मौका मिलेगा तो वह जरूर सेवा करेंगे और महुआ को विकास के क्षेत्र आगे ले जाने की कोशिश करेंगे।

रैली को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि राजस्थान में इस बार फिर भाजपा की सरकार आने वाली है । प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त है । प्रदेश में कानून है न ,व्यवस्था है । आम आदमी कर्ज में डूब रहा है ।युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी झूठे वादे करके जा रहे हैं, ऐसे में प्रदेश की जनता फिर से राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी ।तब डबल इंजन वाली सरकार प्रदेश के विकास को गति देगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here