Home rajasthan राजीनामी से निपटे लोक अदालत में सालों पुराने मामले

राजीनामी से निपटे लोक अदालत में सालों पुराने मामले

0

लो टुडे न्यूज नेटवर्क


नावां सिटी। मनीष पारीख नावा के वरिष्ठ सिविल न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऐसीजेएम धर्मेंद्र सिंह जाखड़ की अध्यक्षता में किया गया जिसमें तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष की ओर से 77 मामलों का निस्तारण किया गया । एसीजेएम जाखड़ ने बताया की राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के निर्देशानुसार शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें बेंच के मेंबर रोहित छीपा एडवोकेट ने पक्षकारों को ज्यादा से ज्यादा राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया। लोक अदालत के अध्यक्ष ऐसीजेएम जाखड़ ने बताया की लोक अदालत मैं सभी पक्षकारों को राजीनामा करना चाहिए ताकि न्यायालय मैं वर्षो से चल रहे पुराने प्रकरण का फैसला लोक अदालत के माध्यम से हो सके । लोक अदालत का सभी को लाभ लेना चाहिए और समझाईस कर लोगो को राजीनामा हेतु प्रेरित करना चाहिए। लोक अदालत में फौजदारी, दीवानी, एन आई एक्ट,भरण पोषण,के राजीनामा योग्य कुल 77 प्रकरण को निस्तारित किया गया व विधुत विभाग के कुल एक लाख सत्तावन हजार रूपये की वसूली हुई व सभी बैंको के पचीस लाख साठ हजार रुपये की वसूली हुई । कुल निस्तारित प्रकरण में से चेक अनादरण के प्रकरणों का भी निस्तारण हुआ जिसमें कुल बारह लाख बत्तीस हजार चार सौ रुपये की वसूली हुई व भरण पोषण के प्रकरण का निस्तारण हुआ व राजस्व के प्रकरण का भी निस्तारण हुआ जिसमे मूल निवास,जाति प्रमाण पत्र शामिल है। इस अवसर पर एस डी एम जीतू कुलहरी , बार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर, राजेन्द्र केसोठ एडवोकेट,राजेन्द्र शर्मा, बजरंग लाल बिजारणिया,मोहनलाल कुमावत,राजकुमार सिंह, गोपाल सिंह ,विक्रम सिंह,ऋषिराज शर्मा,रीडर ज्ञानाराम ढाका,लिपिक महेन्द्र स्वामी,पृथ्वी सिंह भेरू सिंह,कमल टांक,लक्कू सिंह एसबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, आर एम जी बी बैंक, पी एन बी नावा, विधुत विभाग के सहायक अभियंता रमाकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version