जयपुर। देशभर में कोरोना और कोरोनावायरस ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज धर्मगुरुओं, सामाजिक संस्थाओं एनजीओ, इससे पूर्व चिकित्सकों राजनीतिक पार्टी के नेताओं और विशेषज्ञों से चर्चा की थी चर्चा के बाद मुख्यमंत्री सरकार के अधिकारियों को प्रदेश में नई गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं।
नई गाइडलाइन
सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में पढ रहे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छुट्टी लागू कर दी गई है । अब शहरी स्कूलों के अधिकांश स्कूलों में पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
0- जयपुर में कक्षा 8 से 9 तक कक्षा 1 से 8 तक 9 जनवरी तक अवकाश रहेगा
2- दाह संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है। सामाजिक कार्यक्रम, राजनीतिक धरने प्रदर्शन , धार्मिक कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी।
3 यात्रा कराने वाली विदेशों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर RTPCR जांच करानी होगी। आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन होना पड़ेगा। या डबल डोज सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
वृद्ध व्यक्ति 65 साल से अधिक आयु के , गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, बीमार व्यक्ति घर ही रहे। दवा लेने के ही घर से निकले।