प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल और पूर्व प्रदेशध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी रहे मौजूद
जिले के सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी रहे मौजूद
राजसमन्द । गौतम शर्मा वरिष्ठ संवाददाता भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द जिला कार्यसमिति की बैठक आज प्रदेश महामंत्री उदयपुर संभाग प्रभारी व भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी,भाजपा जिला संगठन प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान व भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ के सानिध्य में भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई ।
इस बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता दामोदर अग्रवाल ने पदाधिकारियों से कहा कि 1962 के बाद 62 वर्षो बाद लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा ने सरकार बनाई है। यह कोई मामूली बात नही है ओर यह तभी हुआ है आप सभी के जैसे कार्यकर्ताओं की वजह से उसमे राजसमन्द लोकसभा का भी बहुत बड़ा योगदान है।
जिन्होंने प्रदेश की सर्वाधिक मतों से जीत करके लोकसभा में महिमा जी को भेजा है। सभी कार्यकर्ताओ की मेहनत से हम केंद्र में तीसरी बार वापिस सरकार बना पाए है। लेकिन दूसरी तरफ आप लोग यह देखिए कि कॉंग्रेस 99 सीट लाकर के भी खुशी मना रही है।लेकिन उनको ये पता नही है कि विगत तीनो लोकसभा चुनावों की कुल सीट मिला करके भी कोंग्रेस 240 सीट पर नही पहुंच पाई है।कार्यसमिति को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉंग्रेस ने हमेशा झूठ की राजनीति की है जिसके कारण आज कॉंग्रेस की यह दुर्गति हुई है। इस बार भी विधानसभा व लोकसभा में झूठ की राजनीति की गई लेकिन सफल नही हो पाई है। भाजपा कभी किसी का विश्वास नही तोड़ती है।तभी 2 सीट से आज हम यहाँ पर पहुंच पाए है । इससे पूर्व कार्यसमिति की बैठक के प्रारंभ में भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने अपने स्वागत भाषण व सत्र प्रतिवेदन में सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया व विगत हुए चुनावो व कार्यक्रमो का प्रतिवेदन जिला कार्यसमिति के समक्ष रखा तथा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राजसमन्द जिला ऐसा जिला है जिनमे सभी विधायक सांसद भाजपा के है जिला प्रमुख भाजपा के है और यह सभी भाजपा के उन कार्यकर्ताओं की वजह से है जो बिना स्वार्थ के बूथ स्तर पर हमेशा कार्य करते है।