- Advertisement -
झालावाड़। राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा के दौरान जयपुर के आदर्श नगर से विधायक रफीक खान का राहुल गांधी को यात्रा के दौरान बार-बार टीका टिप्पणी करना भारी पड़ गया। राहुल गांधी ने रफीक को वहीं पर फटकार लगा दी । रफीक की बोलती बंद हो गई और मैं थोड़ी देर राहुल के साथ चलने के बाद वहां से खिसक लिए । राहुल गांधी जब यात्रा के दौरान आराम से चल रहे थे तब रफीक खान बार-बार उनसे बात करने का प्रयास कर रहे थे इस बार उन्होंने हाथ में टच किया और राहुल का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया, इस पर राहुल गांधी भड़क गए, रुके, डांटा और चल दिए।
रफीक खान ने भी मौके की नजाकत को समझा और दो चार कदम चलने के बाद वहां से चुपचाप पीछे हट गए ,लेकिन सारा मामला कैद हो गया।
- Advertisement -