लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । क्षेत्र के ढिकोलिया ग्राम स्थित शहीद रामराज शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे गुरुवार को 68 वीं जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उनियारा उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ उनियारा हरिराम मीणा ने की जबकि पुलिस उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद विशिष्ट अतिथि रहे। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य अनिता मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान कुल 28 टीमों ने भाग लिया जिनमें 17 वर्षीय छात्र रग्बी फुटबॉल के प्रथम विजेता राउमावि कठमाणा तथा 17 वर्षीय छात्रा रग्बी फुटबॉल के प्रथम विजेता शहीद रामराज शर्मा राउमावि ढिकोलिया रहे वहीं 19 वर्षीय छात्र रग्बी फुटबॉल में प्रथम विजेता राउमावि चान्दसेन, मालपुरा एवं 19 वर्षीय छात्रा से प्रथम विजेता राउमावि नला की टीम रहीं। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी शत्रुध्न सिंह गुर्जर ने कहा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों में हार जीत कोई मायने नहीं रखती है बल्कि खेलों को भाईचारे के साथ खेलना चाहिए। खेलों की आयोजन से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक वृद्धि होती है। इस दौरान उनियारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीणा ने विद्यार्थियों से प्रतियोगिता के इस युग में कड़ी मेहनत कर अच्छे मुकाम हासिल करने का आह्वान किया। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ अध्यापक , ग्रामीण , भामाशाह उपस्थित थे।