जयपुर रक्षाबंधन पर महिलाएं एवं बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री निशुल्क यात्रा के लिए प्रस्ताव को अनुमोदित किया है। गहलोत ने बालिकाओं एवं महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त गुरुवार को राजस्थान रोडवेज की समस्त श्रेणी देने की बसों ( वातानुकूलित, वोल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्र द्वारा संचालित बसों के अतिरिक्त) राजस्थान राज्य की सीमा में निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को उक्त सुविधा के वे का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा निशुल्क यात्रा पुनर्भरण में कराया जाएगा। महिलाओं और बालिकाओं को वोल्वो और एसी बस में जाने के लिए किराया देना होगा।