सिरोही राजस्थान
मैसर्स भीनमाल कांट्रैक्टर फर्म हो सकती है ब्लैक लिस्ट..?
चार करोड़ की सड़क पहली बारिश नहीं झेल पाई कांच की तरह बिखरी
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सिरोही। तुषार पुरोहित सिरोही के आबूरोड क्षेत्र के तलहटी तिराहे से आमथला गांव तक बनी नवनिर्मित सड़क के पहली बारिश में ही जगह- जगह से टूटने और गुणवत्ताहीन कार्य के मामले को यूआईटी ने गम्भीरता से लिया है।…यूआईटी ने सम्बंधित निर्माणकर्ता फर्म को नोटिस जारी कर 3 दिन में सड़क सम्बंधित कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।…तीन दिन में कमियां दूर नहीं होने पर फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।…यूआईटी ने मैसर्स भीनमाल कांट्रैक्टर फर्म को नोटिस जारी कर बताया कि फर्म द्वार तलहटी से आमथला यूआईटी सीमा तक सड़क चौड़ाईकरण का कार्य किया गया है। इसमें अंतिम बिल के लिए और रनिंग बिल के लिए आवेदन किया था, लेकिन सड़क में कई कमियां पाई गई है। ये कमियां एमएनआईटी जयपुर से प्राप्त रिपोर्ट में दर्शाई गई है और यूआईटी अधिकारियों द्वारा पूर्व में सूचित किए जाने पर भी कमियों को दूर नहीं किया गया।…इस सम्बंध में पूर्व में भी फर्म को नोटिस दिए जा चुके हैं। सड़क को खोदकर जीएसबी लेवल से पूरी तरह रिपेयर करने के निर्देश दिए थे,.
लेकिन फर्म ने यह कार्य नहीं किया। जगह-जगह बनाए गए पेच से दुर्घटना होने का खतरा भी बना हुआ है। नोटिस में तीन दिन में सड़क पर पाई गई कमियों को दूर कर यूआईटी सचिव को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा फर्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सभी सरकारी संस्थानों से ब्लैक लिस्ट करने के लिए पत्र लिखा जाएगा।…यूआईटी द्वारा बनवाई गई इस सड़क के गड्ढे की वजह से यूआईटी के एईएन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। जिससे उनके हाथ की कोलर बोन टूट गई थी।