लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
फलोदी। (एचपी राजू व्यास )रक्तवीर स्व भानु सेवा संस्थान फलोदी के तत्वावधान में 16 अक्टूबर को स्थानीय सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित होने जा रहे विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन सोमवार को जिला कलेक्टर हरजी लाल अटल के हाथों किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट भैराराम मकवाना ने कहा कि स्व भवानीशंकर उर्फ भानु अपनी युवा टीम के साथ निरंतर सामाजिक सरोकार से जुड़े रहकर जरूरतमंद चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे चिकित्सा के क्षेत्र में हो उसकी मदद करने में अग्रणी रहते थे। डॉक्टर निरंजन मेहरा ने कहा कि भानु यूथ की मजबूती का नाम था भानु आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उसकी मानव सेवार्थ सोच को परवाज़ देकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है जो उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित होने जा रहा रक्तदान शिविर है।
इस मौके पर डॉ निरंजन कुमार मेहरा, मगनाराम केडली, एडवोकेट भैराराम मकवाना, रामनारायण लुहिया, कंवरलाल डोयल, ओमप्रकाश कडे़ला, जगदीश भाटिया, डालूराम, डॉ. मुनव्वर अली, भागीरथ हिगड़ा, रुपचंद भील, रामलाल चौहान, कय्यूम खान, मांगीलाल जनागल, भुराराम लीलावत, वासुदेव गर्ग, सुभाष कुमार, रूपेश जयपाल, श्रवण कुमार एवं भानु सेवा संस्थान के अध्यक्ष कमलेश कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, अध्यापक दमाराम उपस्थित रहें।
युवा रक्तवीर स्व भानू की प्रथम पुण्य तिथि पर किया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
- Advertisement -
- Advertisement -