जयपुर। राजधानी जयपुर में ऑल राजस्थान जाट महासभा के तत्वाधान मे 17 अक्टूबर को युवा जाट महापंचायत का आयोजन बिरला ऑडिटोरियम मे होने जा रहा है इस आयोजन में जाट समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय सदस्य के साथ समाज के युवाओं की दिशा और दिशा पर चिंतन किया जाएगा और इसके माध्यम से उन बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा जो जाटों के अधिकारों से संबंधित है यह आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करने का प्रयास है जिसके संयोजक महेश मावलिया, कुलदीप ढेंवा ,कर्मवीर चौधरी ,अनिल जाखड़,संदीप जाखड़,विपिन लामोरिया,संदीप पुनिया , सहित समाज के प्रबुद्धजन् लोग हैं समाज बंधुओ का स्वागत करेंगे । जाट समाज के एकजुट होने को लेकर और समाज में नई परंपराओं को शुरू करने के लिए इस आयोजन की महत्ता को लेकर समाज के सभी लोग इक्कठे हो रहे हैं । सभी समाज जन समाज को कैसे आगे बढ़ा सकते है इस पर विचार विमर्श करेंगे। कुलदीप ढेवा ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए हम अपने अंतिम दम तक कोशिश करेंगे। समाज के लोगों को जोड़ने का और उनकी उन्नति के लिए सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इस पर निरंतर काम करते रहेंगे।
युवा जाट महापंचायत का उद्देश्य
सरकारी सेवाओं में OBC वर्ग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण
2. न्याय पालिका व केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में SC, ST, एवं OBC वर्ग को आरक्षण ।
- राजस्थान में जाट महापुरुषो के नाम जाट विश्वविद्यालय के लिए जयपुर जिलें में जमीन आवंटित की जाये।
- जाट राजाओं एवं महापुरुषों के इतिहास को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों में सम्मिलित करवाना ।
- MNREGA (मनरेगा) योजना के वर्ग-4 में समस्त प्रकार के काश्तकारों को लाभन्वित करवाना जिसमें जमीन के क्षेत्रफल की कोई सीमा बाधक न बनें ।
- OBC आरक्षण 21% बढ़ाकर 35% किया जाये जिसमें कोई वर्गीकरण नही किया जाएं ।
- फल -फूल व सब्जियों के संकलन, प्रससकरण एवं वितरण हेतू RCDF की तरह फेडरेशन का गठन करवाना ।
- MSP की बढोतरी को राजकीय कर्मचारियों के समय जोड़ा जाना । – समय पर बढ़ने वाले महगाई भत्ते से जोड़ा जाना से अनुरोध है कि समाज की उन्नति व उत्थान के लिए महत्वपूर्ण सुझाव आमंत्रित है।