नागौर । (श्याम माथुर वरिष्ठ संवाददाता) नागौर मे में आज एक अनूठे एप की लॉन्चिंग की गई। इस मोबाइल एप का नाम है youthraktkranti। यूथ एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के महेंद्र ग्वाला ने बताया कि इस एप को बनाने का प्रमुख उद्देश्य है जरूरतमंद को फ्रेश ब्लड डोनर(रक्तदाता) उपलब्ध करवाना। मोबाइल के दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड अौर आईओएस के जरिए इंस्टॉल किया जा सकता है। इंस्टॉल करने के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया है।
यूथ रक्त क्रांति एप के जरिए जरूरतमंद का कुछ ही समय में सीधा संपर्क हो सकेगा। एप के लिए हर विधानसभा स्तर पर 2-2 कॉर्डिनेटर बनाए जाएंगे, जो संबंधित क्षेत्र के इच्छुक रक्तदाताओं का डाटा बेस तैयार करेंगे। अभी तक एप में करीब 20 हजार लोगों का डाटा संग्रहित किया जा चुका है। महेंद्र ग्वाला ने बताया कि वर्तमान समय में कई तरह की ऐसी बीमारियां हैं जहां रक्त की बजाय प्लाज्मा और प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ती है। ऐसे में ब्लड बैंक में जमा रक्त की बजाय फ्रेश रक्तदाता की जरूरत पड़ती है। इसलिए जरूरत के समय किसी रक्तदाता से संपर्क होना मुश्किल होता है। इस एप के जरिए जरूरतमंद व्यक्ति को उसके आसपास के क्षेत्र में संबंधित ब्लड ग्रुप के रक्तदाता से संपर्क करने में आसानी होगी।
शिक्षाविद् डॉ. शंकर जाखड़ ने कहा कि नागौर के पूर्व जिला कलेक्टर आईएएस राजन विशाल की प्रेरणा से रक्त यूथ क्रांति एप के निर्माण का विचार आया।
एप के फाउंडर महेंद्र ग्वाला ने बताया कि एंड्रॉयड माेबाइल में प्ले स्टोर और एप्पल कंपनी के मोबाइल में आई स्टोर के जरिए ये एप इंस्टॉल किया जा सकता है।