सर्किट हाउस में मीडिया से रू-ब-रू हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 अगस्त को जोधपुर आगमन को लेकर मारवाड़ के लोग उत्साहित हैं और उनका स्वागत करने के लिए आतुर हैं।
सोमवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हुए हैं। अब उच्च न्यायालय अमृतकाल में प्रवेश कर रहा है। अमृतकाल की इस बेला पर प्रधानमंत्री जी के सानिध्य में पिछले वर्ष हुए कार्यक्रमों का समापन होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जोधपुर के लोग प्रधानमंत्री जी का स्वागत करने के लिए आतुर हैं।
जोधपुर में अबोध बालिका से दुष्कर्म की घटना पर शेखावत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जोधपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। मैंने निर्देश दिया है कि आरोपी को सख्त सजा मिले और तुरंत सजा का प्रावधान हो। उन्होंने कहा कि मैं यह मानता हूं कि आने वाले समय में जिस तरह से प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की न्याय संहिता को स्थापित किया गया है, जिसमें त्वरित फैसले हों और पीड़ित को न्याय मिले, इसका विधान किया गया है। पोक्सो कानून और अबोध बच्चों के साथ ऐसी हैवानियत के अपराधियों को कठोरता सजा का प्रावधान है।
उदयपुर की घटना की की निंदा
शेखावत ने उदयपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सभी लोगों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो, ऐसा सुनिश्चित किया जाए, ऐसा प्रशासन से आग्रह करता हूं।
प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए शेखावत ने कहा कि त्योहारों की सुधीर श्रृंखला में रक्षाबंधन का त्योहार एक कौस्तुभ मणि के रूप में है। हम सब लोग राष्ट्र, प्रकृति, पर्यावरण, धर्म, संस्कृति और जीव-जंतुओं के संरक्षण का संकल्प लें।