मेरा वृक्ष मेरा परिवार कार्यक्रम के तहत पौधरोपण महाअभियान का आगाज

0
81
- Advertisement -
                  

कुचामनसिटी। विमल पारीक पारी सीनियर रिपोर्टर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत मेरा वृक्ष मेरा परिवार महा अभियान का शुभारंभ बुधवार को ग्राम पंचायत खारिया के राजस्व ग्राम रामनगर में स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परिसर में ग्राम पंचायत के सरपंच डॉ. देवीलाल दादरवाल द्वारा पौधारोपण कर मिशन का आगाज किया इस अवसर पर डॉ. देवीलाल दादरवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत खारिया को हरा भरा करने के लिए मेरा वृक्ष मेरा परिवार व ग्रीन खारिया क्लीन खारिया मिशन को कामयाब करने के लिए यहां के निवासियों को जागृत होना होगा और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी लेना होगा उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण भी शुद्ध होगा और लोगों को स्वच्छ वायु के साथ-साथ शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलेगा हर व्यक्ति को अपने बच्चों की तरह वृक्षों का ईमानदारी के साथ पालन पोषण करना होगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार जावा ने बताया कि इस माह अभियान के शुभारंभ के अवसर पर विद्यालय परिसर में कुल 100 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा हेतु उपस्थित ग्रामीण जनो को उनकी जिम्मेदारी हेतु संकल्प दिलवाया गया पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच डॉ. देवीलाल दादरवाल,ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार जावा,लिपिक बाला कंवर,पटवारी कंचन कंवर,नरेगा मेट सुरेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार दादरवाल,अध्यापक मोहम्मद शकील,ई मित्र धारक अशोक कुमार कुमावत,गणेश राम कुमावत,गोरुराम जाट ,जयराम जाट ,मोहनलाल,खेताराम कुमावत,रामचंद्र स्वामी ,पेमाराम कुमावत,ओम प्रकाश कुमावत,रघुनाथ राम कुमावत सहित कई ग्रामीणजनों ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण का कार्य कर उनकी सार संभाल करने की जिम्मेदारी ली।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here