जयपुर। प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी के महंत किशोरीपृरी जी महाराज का आज जयपुर में अस्पताल में इलाज के दौरान देवलोकगमन हो गया। उनकी पार्थिव देह को आज जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी लगया गया । जहां बालाजी महाराज की मंदिर में आरती के दौरान देह को बालाजी महाराज की आरती का दर्शन करा गया । उनकी प्राथिव देह को श्रद्दालुओं के अंतिम दर्शनों के लिए रखा जायेगा। जिससे सभी उनके अंतिम दर्शन कर सके। उनकी हिंदू रीति र कल मेहंदीपुर बालाजी में ही किया जायेगा। उनके बालाजी में उनके निधन पर मेहंदीपुर बालाजी में शोक की लहर छा गई। स्थानीय बाजार बंद हो गए देश की तमाम साधु-संतों ने उनकी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त कर परिजनों को ये दुःख सहने की क्षमता देने की प्रार्थना की है । राज्यपाल कलराज मिश्र ,विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ,राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा, पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा ,सांसद जसकौर मीणा ,मंत्री ममता भूपेश ,विधायक जी आर खटाना, अलका गुर्जर ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनके द्वारा कन्या शिक्षा के प्रोत्साहन के कार्यो को सदैव याद किया जाएगा।
मेंहदीपुर बालाजी के महंत किशोरीपुरी महाराज का देवलोकगमन
- Advertisement -
- Advertisement -