लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मांडलगढ़।(केसरीमल मेवाड़ा )नगर में शनिवार को 4 लाख 33 हजार पांच सौ रुपए की लूट का मामला सामने आने से क्षेत्रवासियो में भय का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित अंकित पुत्र गोविंद सोमाणी निवासी बरुन्दनी द्वारा बीगोद थाने में दी। राजन दुष्यन्त (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा घटना की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए विमल सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा, बाबूलाल विश्नोई वृत्ताधिकारी मांडलगढ के सुपरविजन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक बाबुलाल विश्नोई ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रार्थी अकिंत कुमार पिता गोविन्द कुमार सोमाणी निवासी बरुन्दनी थाना बिगोद ने एक रिपोर्ट शनिवार 31 अगस्त दी जिसमें बताया कि मेरे मुनिम विनोद कुमार को एसबीआई शाखा माण्डलगढ से चैक द्वारा रुपये निकलवाने भेजा था। शनिवार को दिन में 12 बजे से 01 बजे के लगभग विनोद कुमार बैरागी ने मेरे को जरिये मोबाईल सुचना दी की मैं रुपये लेकर कोतवाल का खेडा कंजर बस्ती के पास से निकला की एक महिला ने मेरा रुपयों से भरा बैग छीनकर कंजर बस्ती मे भाग गई है। पुलिस ने टीम का गठन कर घटनास्थल का बारिक से निरीक्षण किया और घटनास्थल के आस पास के व्यक्तियों से पूछताछ की। पुलिस ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो मुनिम विनोद बैरागी की गतिविधी संदिग्ध होने से पूछताछ करने पर साथी नरेश कुमार अहीर के साथ मिलकर लूट की झूठी ईतला देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कंजर बस्ती कोतवाल खेडा पहुँच खाली बैग को पटक कर प्रार्थी को मनगढंत घटना से अवगत करवा 4,33,500/- रूपये बरामद किये गये। पूरी घटना का मात्र 4 घण्टे में
गठित विशेष पुलिस टीम राजफाश करवा दिया।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल
चन्द्रप्रभात उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना मांडलगढ,गोपाल सिह स०उ०नि० पुलिस थाना मांडलगढ,जलील अहमद हैडकानि पुलिस थाना मांडलगढ,अनिल कुमार कानि. पुलिस थाना मांडलगढ, कुलदीप कानि. पुलिस थाना मांडलगढ, मदनलाल कानि. पुलिस थाना मांडलगढ,सुन्दर लाल कानि. पुलिस थाना मांडलगढ,विश्वनाथ सिह कानि.चालक वृत कार्यालय मांडलगढ के सफल प्रयासो से लूट की घटना का जल्द राजफाश हो पाया।