मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में जुटे देशभर के किसान

0
- Advertisement -

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत हो रही है। इस महापंचायत में देशभर के 300 से अधिक किसान संगठनों के शामिल होने का दावा है। जिसमें 60 किसान संगठन पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से हैं। ऐसे में एक तरफ जहां महापंचायत में भाग लेने के लिए हजारों किसान मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी तरफ महापंचायत को देखते हुए यूपी पुलिस भी अलर्ट पर है।इधर महापंचायत के मद्देनजर किसानों ने 500 लंगर शुरू किए हैं। इसके अलावा 100 चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं। साथ ही महापंचायत को ठीक ढंग से करने के लिए 5000 वॉलंटियर भी बनाए गए है। बता दे कि पंजाब की फार्म संगठनों ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ झूठे मुकदमे वापस लेने के लिए पंजाब सरकार को 8 सितंबर की समय सीमा दी है। दूसरी तरफ भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं के खिलाफ काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन भी जारी है, वहीं हिमाचल के किसानों ने 13 सितंबर को कॉर्पोरेट लूट के विरोध में प्रदर्शन की घोषणा की है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here