मुख्यमंत्री ने श्रमदान कर किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

0
- Advertisement -

लक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर ।विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मालवीय नगर स्थित अंडरपास पर सफाई करकर श्रमदान किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के ऊपर पूरे प्रदेश पर में चलाए जा रहे स्वछता अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं झाड़ू लगाई, कचरा उठाया और प्रदेशवासियों से अपील की स्वच्छता अभियान को समर्थन दें ।आसपास गंदगी नहीं फैलाएं और जहां तक हो सके अपने आसपास के कचरे को साफ करके कुड़ादान में ही फेके। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ,उपमहापौर पुनीत कर्णावट, सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा समेत कई नेता ,अधिकारी, मौजूद रहे । सभी नेताओं और अधिकारियों ने भी श्रमदान किया।

वृक्षारोपण करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
सफाई कर्मचारी से डोरा बंधवा के मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने दी पीएम मोदी को जन्म दिवस की बधाई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान भी पीएम मोदी को समर्पित है और पीएम मोदी के द्वारा ही शुरू किया गया कार्यक्रम है। उन्होंने अब तक जितने भी अभियान शुरू किए हैं सभी को सफलता मिली है बेटी बचाओ अभियान हो , स्वच्छता अभियान हो ,या फिर हाल ही में शुरू किया गया पर्यावरण बचाओ, मां के नाम पेड़ लगाओ अभियान। सभी में बंपर सफलता मिली है और आज से जो स्वच्छता अभियान शुरू हुआ है हम प्रदेश भर में इसको प्रभावी तरीके से लागू करेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here