Home rajasthan मुख्यमंत्री ने दी गृहमंत्री जवाहर सिंह बैढम को जन्मदिन की बधाई

मुख्यमंत्री ने दी गृहमंत्री जवाहर सिंह बैढम को जन्मदिन की बधाई

0
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर । (विशेष संवाददाता) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैढम को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने दिल्ली से लौटते ही सबसे पहले जवाहर सिंह जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे और वहां कार्यक्रम में शिरकत की ।जवाहर सिंह बैढम को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। आपको बता दें कि इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने भी जवाहर सिंह बैढम को बधाई और शुभकामनाएं दी ।

जवाहर सिंह बैढम ने सवेरे मंदिरों के दर्शनों के साथ ही अपने जन्मदिन की शुरुआत की थी। वह पूंछरी का लोटा भी पहुंचे थे ,जहां पर श्रीनाथजी के दर्शन किए। दिनभर कई कार्यक्रमों में भाग लिया है। दिन भर में अनेक स्थानों पर उनको जन्मदिन पर बधाई देने वालों ने कार्यक्रम रखे। कहीं पर रक्तदान रखा गया तो कहीं पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जवाहर सिंह बैढम ने जन्मदिन पर दी गई शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version