जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मोती डूंगरी सिद्ध श्री गणेश जी मंदिर पहुंचकर गणेश जी के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की इस दौरान मंदिर परिवार की ओर से मुख्यमंत्री का शाल, दुपट्टा और प्रसाद भेंट करके स्वागत किया गया । मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं में मुख्यमंत्री के प्रति क्रेज देखा गय देखा गया लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाई।
जयपुर में आम आदमी की तरह लाल बत्ती पर रुके मुख्यमंत्री भजनलाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज फिर जयपुर में आम आदमी की तरह लाल बत्ती होने पर उनका काफिला रुका और जैसे ही लाल बत्ती ,हरी बत्ती में बदली तब उनका काफिला आगे निकला। राजस्थान के मुख्यमंत्री बने भजन लाल शर्मा तब से वह जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसलिए वह लाल बत्ती पर आम आदमी की तरह ही ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं। मुख्यमंत्री की इस कार्यशाली की लोग भी काफी तारीफ करते हैं।