मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में 5 परिवारों का रजिस्ट्रेशन कराने पर कार्मिकों को मिलेंगे 500 ₹

0
- Advertisement -

जयपुर । राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से 5 परिवारों को जोड़ने पर राजस्थान सरकार ₹500 प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी। यदि 5 परिवारों के रजिस्ट्रेशन के बाद भी कोई कर्मचारी दूसरे परिवार का रजिस्ट्रेशन कराता है तो उसे ₹100 प्रति परिवार के हिसाब से और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी । इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ₹36करोड़ के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की है।

देश का पहला राज्य जहां सरकारी कारिंदों को काम के अतिरिक्त पैसा दिया जाएगा।

देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर लोगों को निशुल्क इलाज के लिए सरकार की योजना से जोड़ने के लिए सरकार के ही कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में इतनी बड़ी रकम मिलेगी।

मुख्यमंत्री की नीयत साफ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले लाभ

मुख्यमंत्री गहलोत की इसके पीछे मंशा बिल्कुल साफ है । इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए, जिससे प्रदेशवासियों को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लाभ मिल सके। ताकि बीमार होने की स्थिति में से एंपेनल्ड सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज मिल सके। इसके लिए आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम ,पंचायतकर्मियों को नए परिवारों को सर्वे के बाद नए रजिस्ट्रेशन कराने पर यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी । सभी जिलों के कलेक्टरों को इसके लिए अधिकृत किया गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here