- Advertisement -
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना संक्रमित आने के 3 दिन बाद मुख्यमंत्री आवास पर कार्यरत कर्मचारियों की कोविड-19 जांच कराने पर 27 कर्मचारी अधिकारी कोरोना संक्रमित निकले हैं । ऐसे में माना जा सकता है कि इस बार कोरोना का खतरा पहले से ज्यादा है। संक्रमण की रेट भी पहले से ज्यादा है ,ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी होगी और सचेत रहना होगा। ऐसे हालात तो कोरोना की जो पूर्व पहली और दूसरी लहर में भी नहीं देखी गई थी। मुख्यमंत्री पहले भी संक्रमित हुए थे। लेकिन उस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्यादा कर्मचारी संक्रमित नहीं आए थे, इस बार उनके साथ-साथ आवास पर कार्यरत कर्मचारी संक्रमित आना बड़ी बात है। ऐसे में सभी को बचाव करना होगा।
- Advertisement -