जोधपुर। अब खबर जोधपुर से है जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के आवास और दुकान पर सीबीआई ने छापेमारी की है। इससे पूर्व ईडी ने भी अग्रसेन के छापेमारी की थी लेकिन उनके यहां भी कुछ नहीं मिला था। एक बार फिर से गहलोत के भाई के घर और आवास पर सीबीआई की कार्रवाई हो रही है।
2007 से 2009 का बताया जा रहा है मामला
दरअसल अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि 2007 से 2009 के बीच फर्टिलाइजर बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों को बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदी और प्रोडक्ट निजी कंपनियों को बेच कर मुनाफा कमाया गया । इस मामले की जांच ईडी में भी चल रही है ।कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी पर करीब ₹5करोड़ 40 लाख की पेनल्टी लगाई थी । अग्रसेन की अपील पर हाईकोर्ट ने ईडी से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी । अब इस मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है बता दें कि गहलोत के बड़े भाई यहां अचानक सीबीआई की टीम पहुंची। उस समय अगर अग्रसेन भी वहीं थे। सीबीआई की टीम में पांच अधिकारी दिल्ली और पांच अधिकारी जोधपुर से हैं। अधिकारियों ने घर को पूरीके अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। अग्रसेन के पावटा स्थित दुकान पर पहुंचे ,जहां से भी रिकॉर्ड खंगाले जा रहा है। यह मामला भी राजनीति से प्रेरित लग रहा है।