गंगापुर सिटी । (अमिता मीना वरिष्ठ संवाददाता ) विश्व आदिवासी दिवस पर “मीणा हाईकोर्ट” में होने वाले कार्यक्रम आदिवासी महोत्सव का आज स्थानीय पंच पटेलों व कार्यक्रम के संयोजक जगमोहन मीणा के द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में गंगापुर सिटी से भी कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ता कुलदीप सत्तावन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 09 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भारतवर्ष का सबसे बड़ा आदिवासी महोत्सव राजस्थान के दौसा जिले में स्थित ऐतिहासिक “आदिवासी मीणा हाईकोर्ट” की पावन धरा पर मनाया जाएगा इस बार कार्यक्रम की बागडोर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन मीणा को सोपी गई है। जगमोहन मीना मीणा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम में के संयोजन में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें आदिवासी लोकगीत, आदिवासी नृत्य, आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा, आदिवासी साहित्य का प्रचार प्रसार तथा आदिवासी समाज में एकजुटता का संदेश दिया जाएगा ,आदिवासी महोत्सव के कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों से जुड़े सभी आदिवासी नेताओं , विभिन्न आदिवासी संगठनों से जुड़े बुद्धिजीवियों, लेखकों, विचारकों को भी आमंत्रित किया जाएगा । इस दौरान धुंधीराम मीना सुमेर खरेडा,पिंटू,अजीत,जीवन,जीतेश, बलराम,अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
मीणा हाई कोर्ट में होने वाले आदिवासी महोत्सव का पोस्टर विमोचन
- Advertisement -
- Advertisement -