- Advertisement -
मीठापुर सवाई माधोपुर मीठापुर मीठापुर मित्र पूरा नरेंद्र सिंह राजावत संवाददाता श्री श्याम मित्र मण्डल परिवार मित्रपुरा के तत्वाधान में खाटू श्याम की 12 वीं पद यात्रा को लेकर गणेश जी महाराज को दिया निमन्त्रण पंडित शिवदयाल जी ने विधि विधान से पुजा अर्चना कराकर की कार्यक्रम की शुरुआत 20 अगस्त को मित्रपुरा से जायेगी खाटू धाम पद यात्रा
इस अवसर पर सरपंच लालाराम मीना, मण्डल अध्यक्ष भागचंद गोयल, पिंटू गोयल, राकेश बिंदल, राशन डीलर हिम्मत सिंह, मुकेश शर्मा, नूतन गोयल, मुकेश शर्मा, श्याम बिंदल पप्पू भोड़या, कैलाश माली आदि श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।
- Advertisement -