सीकर जिले के खाटूश्यामजी से खब
8 अगस्त को संपूर्ण खाटू धाम रहेगा बं
सीकर खाटू श्याम जी विकास सोनी संवाददाता जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में 27 जून को मास्टर प्लान का प्रकाशन के बाद से लगातार विरोध के सुर जारी है।कस्बेवासी लामबंद होकर बैठक कर विरोध जताया और पुरजोर से मास्टर प्लान को खारिज करने की मांग रखी।विरोध स्वरूप 8 अगस्त को संपूर्ण कस्बे का बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया। मास्टर प्लान के विरोध को लेकर श्री श्याम मंडल धर्मशाला हैदराबाद में सभी कस्बे वासी, व्यापारी ,किसान व पालिका के पार्षद एकजुट होकर विधायक प्रत्याशी गजानंद कुमावत के नेतृत्व में बैठक कर सरकार को चेताया कि अगर मास्टर प्लान लागू होगा तो उसको लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।विधानसभा घेराव करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विधायक प्रत्याशी ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार कभी भी खाटू धाम का नुकसान नहीं करेगी इसको को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान करवाया जाएगा ओर जरूरत पड़ी तो एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मुलाकात कर समाधान करवाया जाएगा।इस दौरान भाजपा नेता पवन पुजारी ने कहा की मास्टर प्लान में किसी एक व्यक्ति का नुकसान नहीं करीब करीब सभी का नुकसान हो रहा है सभी एकजुट होकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया ने कहा कि नगर पालिका बोर्ड बैठक में हुए निर्णय के अनुसार मास्टर प्लान खारिज करने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार के पास भेजा गया है। बैठक के दौरान सभी के चेहरों पर मास्टर प्लान नुकसान की चिंता की लकीर साफ झलक रही थीं।