जयपुर ।अलवर में मूक बधिर किशोरी के साथ दरिंदगी और हैवानियत के खिलाफ जयपुर से लेकर सवाई माधोपुर तक लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर दरिंदों को फांसी देने की मांग की सवाई माधोपुर के रणथंबोर में बीजेपी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने विरोध प्रदर्शन कर दरिंदों को फांसी पर चढ़ाने की मांग की। मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिन्हें छोड़ दिया गया। वे प्रियंका गांधी के होटल का घेराव करने जा रहे थे।।
जयपुर के मानसरोवर इलाके में सुशील जोरिया और मुकेश गुर्जर के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदर्शन कर दरिंदगी के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की ।।लोगों में और युवाओं में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है । युवाओं का कहना है कि यह कांड निर्भया कां से भी ज्यादा विभक्तस है ,ऐसे में अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होना हमारी पुलिस पर भी सवालिया निशान उठाती है। घटना को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।