जयपुर। मालवीय नगर जयपुर क्षेत्र में रहने वाली मातृशक्ति के लिए भाजपा राजस्थान के प्रदेश सहकोषाध्यक्ष डॉ. श्याम अग्रवाल के संयोजन एवं सहयोग से ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन एवं डिवाइन भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फर्स्ट सिनेमा, दुर्गापुरा, टोंक रोड जयपुरमें “द केरल स्टोरी” का निःशुल्क मूवी शो दिखाया गया। मूवी शो में मालवीयनगर क्षेत्र से 400 से ज़्यादा मातृशक्ति ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. श्याम अग्रवाल ने कहा की यह फ़िल्म जो की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है,वर्तमान षड़यंत्रकारी आबोहवा से मातृशक्ति को सचेत करती है तथा बाल्यकाल से ही परिवार में धर्म-संस्कार-संस्कृति की शिक्षा हेतु प्रेरित करेगी एवं सभी मातृशक्ति से इस अप्रत्यक्ष आतंकवाद से सचेत रहें का आग्रह किया।
कार्यक्रम में पार्षद लक्ष्मण नूनीवाल, मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, जैन महिला ग्रुप से शकुंतला जैन, अलका जैन आदि प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।