मालपुरा बाजार में भरा पानी, व्यापारी परेशान

0
- Advertisement -

टोंक मालपुरा सागर सोनी रिपोर्टर जिले में हो रही लगातार बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बारिश का कहर न केवल आम जन को त्रस्त कर रहा है बल्कि व्यापारियों की नींद भी गायब कर दी है।
विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले नगरपालिका बोर्ड के कार्य खोखले साबित हुए। नगरपालिका द्वारा करवाए गए कार्यों को देखना हो तो मालपुरा के मुख्य बाजारों में देखा जा सकता है जहाँ के व्यापारी बारिश से जमा हुए पानी के कारण रात रात को सो नहीं पा रहे है। उन्हें डर लगने लगा है की कही पानी उनके घर और जिंदगी को न लील जाए।
यही हाल रहा तो मुख्य बाजार के बड़े बड़े भवन बेसमेंट में तब्दील हो जाएंगे। ऐसे में उनके सामने समस्या ये है की घर बार और व्यापार छोड़कर कहां पलायन करें।

ऐसी बारिश में भी नन्हे मुन्नो को स्कूल जाना पड़ रहा है. जहां से बच्चे स्कूल के लिए गुजरते है वहाँ घुटनो तक पानी भरा है।
कई कॉलोनीयों की ये हालत है की घर के बाहर ही गली मोहल्ला तालाब में तब्दील हो गया है. लोगो ने तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है

तालाब की हालत देखे तो सड़को के किनारो पर चलते फिरते सेंकड़ो साँप दिखाई देंगे। ये सांप कभी मंदिर में तो कभी लोगो के घरों में से रेसक्यू किए जा रहे है।
आसमान से बारिश का कहर तो नीचे जहरीले जीवो से जान का खतरा है। समय रहते हालत नहीं संभाले गए तो प्रशासन और पालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होना लाजमी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here