मानसरोवर इलाके में लूट की योजना बनाते दो बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

0
- Advertisement -

एक अवैध देशी पिस्टल व 07 जिंदा कारतूस बरामद
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने जयपुर के मानसरोवर इलाके में महिमा सर्किल स्थित एक चाय की थड़ी पर बैठकर लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को पकड़ एक अवैध देशी पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों को मामले में अग्रिम अनुसंधान के लिए मानसरोवर पुलिस को सौंप दिया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर, तस्करों व वांछित बदमाशों की तलाश एवं धर पकड़ के लिए डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन तथा उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, महावीर सिंह, अभिमन्यु सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल चालक सुरेश को रवाना किया गया था।

एडीजी एमएन ने बताया कि आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि मानसरोवर में महिमा सर्किल स्थित एक चाय की थड़ी पर दो आपराधिक किस्म के व्यक्ति बैठे हुए हैं, जिनके पास अवैध हथियार मौजूद है। यह लोग किसी संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

एमएन ने बताया कि इस सूचना को विकसित कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से चाय की छड़ी पर बैठे दोनों व्यक्तियों को टीम ने घेर कर दबोच लिया। नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम सीताराम गुर्जर उर्फ सीकू पुत्र करणा राम (23) खेड़ा हीरावास थाना सुरपालिया नागौर दूसरे ने रामकुमार सुधार उर्फ रामकिशन पुत्र मांगीलाल (18) जगदेवरा थाना जामसर बीकानेर बताया। दोनों बदमाशों की तलाशी ली गई तो सीताराम के पास लोडेड पिस्टल जिसकी मैगजीन में तीन कारतूस एवं रामकुमार सुधार के पास सात जिंदा कारतूस जब्त किए गए।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों बदमाशों ने उक्त हथियार लूटपाट के इरादे से नागौर के पांचौड़ी निवासी हरीश चौधरी से लाना बताया, जो कि अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है। मानसरोवर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आर्म्स एक्ट कर तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here