माता पिता से बिछड़ी मासूम, घर का रास्ता भूली

0
- Advertisement -
जयपुर । (सुनील शर्मा संवाददाता) फोटो में दिख रही है बच्ची जो अपना घर का पता भूल गई है ।माता-पिता से बिछड़ चुकी है। बच्ची पिता का नाम रजनीश और मां का नाम काजल बता रही है। बच्ची अभी सुरक्षित है। विश्वकर्मा रोड नंबर 14 पुल के नीचे मिली है जिसे स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को सपुर्द कर दिया है। यदि किसी बेटी को गई हो तो वह लड़की की तलाश कर रहा हो बच्चे की तो वह फोन नंबर 9413661823 पर संपर्क करें या फिर विश्वकर्मा थाना पुलिस में संपर्क करें जिस बच्ची को उसके मां-बाप मिल सके और मां-बाप को उसकी बच्ची।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here