जन घोषणा पत्र के 64 प्रतिशत वादे क्रियान्वित
जयपुर। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के 2 दिन के प्रवास के दौरान विधायकों ,मंत्रियों और पीसीसी पददाधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद जिस तरह से उन्होंने सत्ता और संगठन में तालमेल पर संतोष जताया। राजस्थान सरकार बिल्कुल सही तरीके से काम कर रही है ,और मंत्रियों और विधायकों को उम्मीद है कि सरकार आगे भी इसी तरह काम करेगी । आज छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी राजस्थान सरकार के जन घोषणा पत्र के वादों की समीक्षा की और मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्रियों से जन घोषणा पत्र की क्रियान्वित को लेकर चर्चा की। ताम्रध्वज साहू ने मुख्यमंत्री गहलोत के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं जन घोषणा पत्र के वादों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस गति से घोषणा पत्र के बादों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है। इससे न केवल समाज सभी वर्गों राहत मिलेगी, बल्कि राजस्थान का समग्र विकास भी संभव हो सकेगा। उन्होंने कोविड के दौरान प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सभी के सहयोग से उठाए गए कदमों और सफलतापूर्वक किए गए कोविड प्रबंधन को भी सराहा।।
पंजाब के सांसद डॉ. अमर सिंह ने कहा कि गांव, गरीब, किसान, युवा, महिलाओं एवं अन्य जरूरतमंद वर्गों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम एवं योजनाएं दूसरे राज्यों के लिए भी अनुकरणीय हैं। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। ताम्रध्वज साहू और सांसद अमर सिंह के गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ करने से साफ है कि सरकार अच्छा कार्य कर रही है।