मांगे नहीं मानी तो किरोड़ी 21 को निकालेेंगे त्रिरंगा यात्रा

0
- Advertisement -

जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आज जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मुलाकात कर 21 अगस्त को होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर वार्ता की। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा से खोहगंग तक 21 अगस्त को निकाले जाने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर पुलिस कमिश्नर से वार्ता हुई है 90% मुद्दों पर सहमति बन चुकी है 10% मुद्दों पर भी आज रात तक सहमति बनने की संभावना है अगर सहमति बन जाती है तो यात्रा स्थगित कर दी जाएगी। वहां पर कृष्ण जन्माष्टमी को लोग यहां पर झांकी यात्रा लेकर आते हैं उन्हें जाने नहीं दिया जाता है। यहां दीपावली पर पित्र अर्पण के लिए तलाई जो बनी थी उस पर को भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है। उनको कब्जे से मुक्त कराना और ध्वज फहराना। प्रशासन ने कहा है 21 तारीख को वहां पर ध्वज फहराने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही वहां कीकुछ जमीन पर मदरसा को सौंप दिया गया है उसे वापस मुक्त कराया जाए और पार्किंग स्थल घोषित किया जाए,। यह सब हमारी मांग है यह पूरी हो जाती है तो यात्रा स्थगित कर दी जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here