जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के तत्वाधान में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर भवि मीना के मार्गदर्शन में नर्सेज द्वारा नर नारायण सेवा भाव से राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी का जन्मदिन मनाया गया।
एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक दीपक तिवाडी एवं प्रदेश महामंत्री पवन सिंह जादौन ने बताया कि सर्वप्रथम मोती डूंगरी स्थित गणेश जी मंदिर में पूजा अर्चना कर मुख्य सचेतक के लंबी उम्र की कामना की। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा एवं जिला जयपुर अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों के लिए फल वितरण किए और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। अनुशासन समिति चेयरमैन अशोक सपोटरा एवं डॉक्टर मदन मोहन मीना नर्सिंग कॉलेज,प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा संभावित तीसरी लहर के लिए झुग्गी झोपड़ीओं के निवासियों को जागरूक किया गया।
महेश जोशी के जन्मदिन पर नर्सेज ने किए फल वितरित
- Advertisement -
- Advertisement -