महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटी 6 बच्चों की मौत 15 घायल

0
- Advertisement -

हरियाणा । महेंद्रगढ़ में एक स्कूली बस के पलट जाने से हादसे में 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया । पुलिस के अनुसार बस एलपी स्कूल करीना की थी, जिसमें सुबह 8:30 बजे 43 बच्चे सवार होकर स्कूल के लिए रवाना हुए थे । जब बस उन्हाने गांव के नजदीक स्कूल के पास पहुंची तो बस पर ड्राइवर ने नियंत्रण को दिया ।जिससे बस पेड़ से टकराकर पलट गई । बस के पलटने से बस में सवार बच्चे घायल हो गए ।जिनमें से चार बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बच्चों ने बताया कि ड्राइवर नशे में था जिसके चलते उसने औवरटैक करने का प्रयास किया । ओवरटेक करने के दौरान बस पेड़ से टकरा गई जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई वहीं 15 बच्चे गंभीर रूप से घरेलू पुलिस ने लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पुलिस न ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here