महिला की कुंए में गिरने से मौत, परिजनों ने लगाया ससुरारियों पर हत्या का आरोप

0
70
- Advertisement -

परिजनों हत्या करने का लगाया आरोप

ब्यावर मसूदा । (शिव प्रकाश सेन सीनियर रिपोर्टर ) मसूदा उपखंड क्षेत्र के ग्राम चावंडिया में मंगलवार को विवाहिता के कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव पीहर पक्ष को सौंपा। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चावंडिया में मंगलवार को यही के निवासी धनराज गुर्जर की पत्नी मनीषा (25) गांव के पास स्थित कुएं में गिर गई। जिसको लेकर किसी ने विवाहिता के परिजनों को जानकारी दी। जिस पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं विवाहिता को बचाने का प्रयास शुरू किया।

सूचना मिलने पर मसूदा पुलिस मौके पर पहुंची एवं कुएं पर एक साथ तीन इंजन लगाकर कुएं के पानी को निकालकर विवाहिता को कुएं से बाहर निकाला गया। तब तक पानी में डूब जाने से विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने विवाहिता के शव को मसूदा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।

मौके पर पहुंचे पीहर पक्ष ने मामले को लेकर विवाहिता की हत्या की आशंका व्यक्त किया एवं मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा शव विवाहिता के पीहर पक्ष को सौंप दिया। चार माह पूर्व हुआ गौना ग्राम चावंडिया निवासी विवाहिता मनीषा का चार माह ही गौना हुआ था। जिसके चलते वह अपने ससुराल आई थी। लेकिन मंगलवार को विवाहिता के कुएं में गिरने से मौत होने से पीहर पक्ष में हड़कम्प मच गया।

दादा और भाई बोल बहन ने बोला था यह मार ही डालेंगे

मौके पर पहुंचे विवाहिता के भाई ने बताया कि मंगलवार को प्रात उसकी बहन से दूरभाष पर वार्ता हुई थी। जिसके दौरान वह परेशान थी। साथ ही विवाहिता के कुएं में गिर जाने को लेकर भी उनको कोई जानकारी नहीं दी गई। मसूदा तहसीलदार एवं आला अधिकारी रहे मौजूद ग्राम चावंडिया में विवाहिता की मौत को लेकर मसूदा श्याम लाल आमेटा, मसूदा सी ओ सज्जन सिंह सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मसूदा चिकित्सालय की मोर्चरी पर पहुंचे एवं मामले की जानकारी ली।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here