Home rajasthan महिला की गोलीमार कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

महिला की गोलीमार कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

0

पिस्टल दिखाते समय दबा ट्रिगर

नौकरानी को गोली लगने से हुई मौत

पुलिस जुटी महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने में

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में फल फ्रूट का ठेला लगाने वाले व्यक्ति के घर साफ सफाई करने गई महिला को पिस्टल दिखाते समय ट्रिगर दब गया। जिससे गोली नौकरानी के सिर के पास लग गई। हादसे में नौकरानी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को
जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। जहां बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस को मौके से पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक सुमन (38) पत्नी पूरणचंद कावेरी पथ मानसरोवर की रहने वाली थी और साफ सफाई कर अपना जीवन यापन कर रही थी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सुमन अपनी बेटी के साथ स्वर्ण पथ में रहने वाले रामवीर के घर पर साफ सफाई करने गई थी। रामवीर दो तीन दिन पहले ही पिस्टल लेकर आया था। पिस्टल हाथ में लेकर वह सुमन को दिखा रहा था, कारतूस डालकर लोड करते समय ट्रेगर दब गया जिससे गोली सिर को पार करती हुई निकल गई। पुलिस ने मौके से पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी रामवीर ने बताया कि वह दो तीन दिन पहले ही पिस्टल लेकर आया था। वह सुमन को अपनी पिस्टल दिखा रहा था, तभी ट्रेगर दब गया, जिससे यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि रामवीर से ट्रिगर दबने से सुमन की मौत हो गई। आरोपी रामवीर ने मौके से भागने की कोशिश नहीं की। बल्कि वहीं रुका रहा। अगर वह चाहता तो मौके से भाग सकता था। पुलिस रामवीर से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह पिस्टल कहां से लेकर आया था और यहां किस वारदात की फिराक में था। पुलिस उसके पुराने रिकार्ड को भी खंगालने में जुट गई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी फल फ्रूट का ठेला लगाने का काम करता हैं। तीन मंजिला इमारत में एक कमरे में किराए से रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version