महिला का एंबुलेंस में करवाया सुरक्षित प्रसव

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मांडलगढ़। (केसरीमल मेवाडा) क्षेत्र के बिजोलिया लोकेशन पर एम्बुलेंसकर्मियों को एक प्री डिलेवरी केस के बारे में कंट्रोल रूम से जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही स्टाफ व टीम एम्बुलेंस लेकर मिली लोकेशन के अनुसार पीड़िता के घर पहुंचे व हालत खराब होने पर एंबुलेंस से पीड़ित महिला को घर से हॉस्पिटल के लिए लेकर रवाना हुए लेकिन बीच रास्ते में महिला को तेज दर्द होना शुरू हो गया।आऐऐ१ इस पर एम्बुलेंस के चिकित्साकर्मी विश्वजीत सिंह,एम्बुलेंस चालक राम सोनी ने तत्काल उपचार मुहैया करवाकर एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करवा दिया। प्राथमिक उपचार के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है व दोनों को बिजोलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है।

- Advertisement -
Previous articleएनीकट में डूबने से सोनू मीणा की मौत
Next articleरक्तदान महादान , प्रोजेक्ट हेड जयनन्दन मिश्रा
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here