महाविद्यालय संकाय सदस्यों एवं छात्राओं ने किया पौधारोपण

0
- Advertisement -

गंगापुर सिटी,वजीरपुर । (अमिता मीना वरिष्ठ संवाददाता )माता उपखंड।राजकीय महाविद्यालय ,वजीरपुर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत हरियालो राजस्थान एक पेंड माँ के नाम कार्यक्रम मैं महाविद्यालय परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर आर सी वर्मा ने शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी रामकेश मीना “आदिवासी ” ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सीनियर सेकेंडरी के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम जाटावत ‘ राममहेश मीणा , श्री राम भरोसी मीणा ने भाग लिया ।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं पेड़ों के महत्व विषय पर वह एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर आर सी वर्मा ने संस्कृत साहित्य के विभिन्न उद्धरणों के साथ प्रकृति एवं पर्यावरण के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला उन्होंने कहा यदि पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षित है तो ही मानव जाति सुरक्षित रह सकती है ।प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम जाटावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को प्रतिज्ञाबद्ध रहना चाहिए । डा० अकरम एजाज ने कहा कि मानव जीवन के संरक्षण के लिए पेड़ पौधे अतिआवश्यक है अतः जनजागरण करते हुए एक पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामकेश आदिवासी ने कहा कि वर्तमान प्राकृतिक रूप से भयावह स्थिति से बचने के लिए वृक्ष लगाकर प्रकृति को एवं स्वयं को स्वस्थ संरक्षित किया जा सकता है ।


संगोष्ठी के उपरांत महाविद्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया ‘छात्र छात्राओं ने परिसर में विभिन्न छायादार फलदार औषधीय एवं सुगंधित फूल वाले सैकड़ो पौधे लगाए तथा स्वयं द्वारा लगाए गए पौधो के संरक्षण की शपथ ली ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त छात्र छात्राएँ तथा संकाय डा० अकरम एजाज़ ‘डॉ० कुलदीप मीणा, डा० बृज किशोर शर्मा एवं डा० अनिल सिसोदिया , अध्यापक राम भरोसी मीणा, ब्रजेश कुमार जाट , दीपक कुमार मीणा तथा गाँव के गणमान्यजन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी रामकेश मीना आदिवासी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया मंच का सफल संचालन राममहेश मीणा शारीरिक शिक्षक ने किया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here