महाराष्ट्र से मक्का मदीना के दीदार के लिए पैदल निकली सना अंसारी का स्वागत

0
- Advertisement -

.
गर्मी में भी रोज चलती है 10 से 15 किलोमीटर
पहुंचने में लगेगा 1 साल

चंदवाजी ,जयपुर। (वसीम अकरम संवाददाता) महाराष्ट्र की बेटी अपनी पैदल यात्रा में पांच देशों से होते हुए करीब 7500 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी और मई 2025 तक मक्का मदीना पहुंच जाएगी । दुनिया में अमन – शांति का पैगाम लेकर सना अंसारी मक्का मदीना जा रही है। सना अंसारी के पति अजीम शेख ने बताया कि मुंबई की 24 साल की सना अंसारी महाराष्ट्र से मक्का मदीना के दीदार के लिए पैदल निकली है। यात्रा में सना अंसारी को करीब 1 साल का समय लगेगा। सना ने बताया कि विश्व में अमन शांति की दुआ लेकर वह मक्का मदीना जा रही है । हालांकि उनके पति अजीम शेख भी एक गाड़ी लेकर सना के साथ सफर में चल रहे हैं । दोनों ही शनिवार को देर सांय को जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी पहुंचे हैं, जहां पर आमेर, अचरोल, चंदवाजी, ताला व आसपास के इलाकों से मुस्लिम समुदाय के लोग इस्तकबाल करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे हैं। सना के पति ने बताया कि उनकी पत्नी सना अंसारी मक्का मदीना के दीदार के लिए घर वालों से इजाजत लेकर रवाना हुई है । राजस्थान में तेज गर्मी और उमस होने की वजह से रोजाना 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलती है । वहीं पैदल रास्ते में किनारे जो भी होटल मिल जाता है, वहां रात बिताते हैं। मई 2025 तक मक्का मदीना पहुंच जाएंगे । उनकी यह पैदल यात्रा पाकिस्तान, ईरान ,इराक , कुवैत , सऊदी देशों से होकर पूरी होगी । इन देशों से होकर वह मक्का मदीना पहुंचेगी। पत्नी को कवर करने के लिए वह खुद साथ में गाड़ी लेकर चल रहे हैं।

रास्ते में जगह-जगह स्वागत ….
सना अंसारी के मक्का मदीना पैदल जाने की खबर मिलने पर लोग हाईवे पर उनसे मिलने पहुंचते हैं, साथी दुआ करते हैं कि उसे सफर में किसी तरह की परेशानी ना आए। जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी पहुंचने पर ताला निवासी हाजी लतीफ, हाजी इशाक, डॉक्टर आर ए खान, हुसैन खान शेख, फजलुद्दीन मनिहार, सलीम मनिहार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों द्वारा इस्तकबाल किया गया और उनके साथ पैदल भी चले।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here