Home rajasthan मसिनिया में तालाब टूटा,गांव व खेतों में आया सैलाब

मसिनिया में तालाब टूटा,गांव व खेतों में आया सैलाब

0

4 ट्रांसफार्मर व डेढ़ दर्जन से अधिक विधुत पोल टूटकर हुए जमीदोज…..

लक टुडे न्यूज नेटवर्क

अजमेर ,पीसांगन । ओम प्रकाश थाना क्षेत्र के मसिनिया में पहाड़ी की तलहटी में स्थित मायला चौड़ा तालाब टूट गया। तालाब टूटने से तालाब का पानी सैलाब बनकर गांव व खेतों में उत्पात मचाता हुआ सागरमती नदी में चला गया।

भांवता उपसरपंच राजेंद्र सिंह राठौड़ व मसिनिया निवासी रामावतार रावत के मुताबिक इस दौरान गांव में करीब पौन घंटे से लेकर एक घंटे तक चले सैलाब की भेंट बीसलपुर पेयजल लाइन,मकानों की पक्की दीवारे,माताजी के मंदिर का प्रवेश द्वार,सिंगल फेस के 4 ट्रांसफार्मर,सीसी ब्लॉक,खरंजा व ग्रेवल सड़के व डेढ़ दर्जन से अधिक विधुत पोलो समेत खेतो में खड़ी मक्का,रजका समेत फूलों की खेती सैलाब की भेंट चढ़ गई। गनीमत रही कि तालाब के दिन में टूटने से कोई बड़ी अनहोनी नही हुई। लेकिन इस दौरान गांव में हाहाकार मच गया जो सैलाब के थमने के साथ ही थमा। वही दूसरी और सैलाब के रूप में अपने पूरे वेग से आया तालाब का पानी जब थमा तब गांव के साथ ही खेत खलिहानों में तबाही के मंजर साफ नजर आने लगे। सहायक अभियंता डिस्कॉम दुर्गालाल देवत ने भी मसिनिया गांव व पानी के बहाव क्षेत्र में ध्वस्त हुए विधुत तंत्र के मध्यनजर एहतियातन विधुत आपूर्ति बंद करवाते हुए, नुकसान का आंकलन करवाना शुरू करवाया है। ताकि शुक्रवार को गांव में क्षतिग्रस्त हुए 4 ट्रांसफार्मरो समेत टूट कर गिरे डेढ़ दर्जन से अधिक विधुत पोलो के स्थान पर नये ट्रांसफार्मर व पोल लगाकर विधुत आपूर्ति सुचारू की जा सके।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240905-WA0086.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version