10 लाख, सरकारी नौकरी का एलान
पीएम आवास, मीणा ने एक माह का वेतन
जयपुर। राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के आवास पर धरने पर बैठे डॉ किरोड़ी लाल मीणा का दबाव सरकार पर काम कर गया सरकार की ओर से पीड़िता को ₹10 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी की घोषणा करनी पड़ी। वहीं ठेकेदार की ओर से ₹2लाख की अलग से मदद के लिए दिया जाएगा । वही किरोड़ी लाल मीणा ने भी अपने 1 माह का वेतन देने की घोषणा की। इसके साथ ही सरकार ने मनीषा जाट को सरकारी नौकरी देने की भी अनुशंसा की है । आपको बता दें कि मनीषा के पति की मृत्यु रीट का पेपर ले जाते समय ट्रक पलटने के कारण हुआ था । किरोडी लाल मीणा का कहना है कि उसकी मौत एक्सीडेंट से नहीं साजिश के तहत हुई है। डॉ किरोड़ लाल मीणा ने सरकार की ओर से की गई मदद के लिए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के प्रयास की जमकर तारीफ की। यह न्याय राजेंद्र गुढ़ा के प्रयास की बदौलत ही मिल सका है और सरकार को राजेंद्र सिंह गुढ़ा के दबाव के आगे झुकना पड़ा और पीड़िता की मदद के लिए घोषणा करनी पड़ी । मीणा 3 दिन से गुढ़ा के आवास पर धरने पर बैठे थे। गुढ़ा ने पुलिस को फोन कर मीणा को हटाने से इंकार कर दिया था।