उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी देवकी उनियारा विधानसभा क्षेत्र एवं उपखंड अधिकारी उनियारा शत्रुघ्न सिंह गुर्जर द्वारा आगामी दिनों में विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किये ।उन्होंने मूलभूत सुविधाओ एवं मतदाता सूचि के घर घर सर्वे के कार्य की जाँच की । उन्होंने देवली उपखंड में विधान सभा क्षेत्र के अंतिम छोर के मतदान केंद्रों बिसलपुर पुनर्वास कॉलोनी के मतदान केंद्र सहित रावता माताजी, देवडावास, चंदसिंहपुरा, चारणेट, रघुनाथपुरा रावता सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओ छाया, पानी, रैंप, शोचालय आदि की जाँच की मतदान केंद्र पर आवागमन के रास्ते को भी देखा मतदान केन्द्रों पर पाई गयी कमियों को समय रहते सही करवाने हेतु विकास अधिकारी पंचायत समिति देवलीं को निर्देश दिए गए । उपखंड अधिकारी द्वारा बूथ लेवल अधिकारियो को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किये जा रहे घर घर सर्वे में एक एक मतदाता का सत्यापन करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते योग्य मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में जुडवाए जिससे लोकतंत्र के पर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके ।साथ ही घर घर सर्वे कार्य को इसी सप्ताह में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए । मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नगरफ़ोर्ट नंद लाल ढिंढारिया, तहसीलदार दूनी राम सिंह मीना, तहसीलदार देवली वीरेंद्र सिंह भी मौजूद थे ।
- Advertisement -
- Advertisement -