लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा । (सत्यप्रकाश मयंक) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को अपना पंजीकरण कराने तथा आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र के होने वाले उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने यहां अपने कार्यकाल में आयोजित बैठक में कहा कि आगामी दिनों में देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव आयोजित होना है ।इसके मद्देनजर शत प्रतिशत घर घर सर्वे कार्य करवाया जाकर जो युवा 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनके नाम मतदाता सूचियों में पंजीकृत करावें ।साथ ही उपचुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने के मद्देनजर जागरूक करें ।जिन मतदान केंद्रों पर पिछले चुनाव में कम प्रतिशत रहा है इसका कारण जान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें ।उन्होंने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर वहां छाया, पानी, रेम्प ,रोशनी आदि की व्यवस्थाओं पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए ।उन्होंने बैठक मे उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपने विद्यालय के स्काउट गाइड स्वंय सेवकों को मतदाताओं की पहचान करने संबंधी प्रशिक्षण दिए जाने पर भी जोर दिया ।बैठक में तहसीलदार उनियारा कैलाश चन्द्र मीणा , तहसीलदार देवली वीरेंद्र सिंह शक्तावत ,तहसीलदार दूनी रामसिंह मीणा ,तहसीलदार नगरफोर्ट नंदलाल ,विकास अधिकारी उनियारा सविता राठौर ,अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा, अधिशासी अधिकारी देवली पवन शर्मा, सीडीपीओ उनियारा गरिमा शर्मा ,मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीणा ,मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देवली रामराय मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।